प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। देर रात करीब 11 बजे देहरादून जिले के कालसी चकराता मोटर मार्ग पर चापनी व जजरेड के बीच बोलेरो वाहन खाई में गिर गया हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल व्यक्ति और मृतकों को खाई से निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को कालिंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया।वाहन कोरुवा से विकासनगर आ रहा था। इस हादसे में प्रदीप पुत्र जगत सिंह मृतकों और घायल के नाम कोरुवा थाना चकराता, सुलतान तोमर पुत्र स्व. अजब सिंह कोटी कोरूवा साहिया की मौत हो गई है, जबकि अक्षय तोमर पुत्र बहादुर सिंह निवासी कोटी कोरूवा साहिया गंभीर रूप से घायल हैं।