Home उत्तराखंड CIMS&R देहरादून में फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन, विभिन्न कार्यक्रमों में...

CIMS&R देहरादून में फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन, विभिन्न कार्यक्रमों में जमकर थिरके छात्र-छात्राएं….

375
SHARE

देहरादून के कुआंवाला स्थित CIMS & UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज में आगाज-2022 फ्रेशर एवं फेरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. पी.पी.ध्यानी, कॉलेज के प्रबन्धक निदेशक रमेश चन्द्र जोशी एवं कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कॉलेज के 21 वर्ष के सफर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे संस्थान सी.आई.एम.एस. कॉलेज को आज नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के क्षेत्र में उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा प्रदान करते हुए 21 वर्ष हो चुके हैं। अब तक पूरे देश-विदेश एवं प्रदेश में हजारों छात्र-छात्राएं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं, जो कि पूर्ण रूप से अनुशासित एवं संस्कार युक्त गुणों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हमारे संस्थान द्वारा कोरोना काल में अनाथ एवं असहाय हुए 100 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क उच्च शिक्षा भी प्रदान की जा रही है।

आगाज-2022 कार्यक्रम में जहां नए छात्र-छात्राओं के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया तो वहीं विगत वर्ष कॉलेज से पासआउट हो चुके छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। फ्रेशर्स ने रैंपवॉक के जरिए स्टेज पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तो बाद में उन्हें विदा ले रहे छात्र-छात्राओं के साथ भी कैटवॉक का मौका मिला। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों व छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर किया। छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली-कुमाऊंनी के साथ-साथ हिमांचली, राजस्थानी, गुजराती गानों पर प्रस्तुतियां देकर पूरे भारत की संस्कृति को एक मंच पर उतारा। संस्थान में अध्ययनरत नेपाल के छात्र-छात्राओं ने नेपाली गानों पर शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बी.एस.सी. नर्सिंग 2021 बैच के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई उत्तराखण्ड की ऐतिहासिक नंदा राजजात यात्रा का प्रदर्शन रहा। छात्र-छात्राओं ने मां नंदा का डोला, छंतोली, चौसिंगिया खाडू, ढ़ोल-दमाऊ के साथ अपने अभिनय से नंदा राजजात का शानदार वर्णन कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए।

 

कार्यक्रम के अंत में मिस एवं मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया जिसमें नर्सिंग डिपार्मेंट में अंबिका राणा बी.एस.सी. नर्सिंग को मिस फ्रेशर व रोहित अस्वाल बी.एस.सी. नर्सिंग को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। पैरामेडिकल डिपार्टमेंट से मिस फ्रेशर नैन्सी जोशी बीपीटी मिस फ्रेशर तो शोभित बी.एम.एल.टी. मिस्टर फ्रेशर चुने गए।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपने शुभ आशीष वचनों से नवाजा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डोईवाला विधायक ब्रिज भूषण गैरोला, अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय उत्तराखण्ड आशुतोष सयाना, रजिस्ट्रार उत्तराखण्ड नर्सेज एंड मिडवाइव्ज काउंसिल उत्तराखण्ड राम कुमार शर्मा, चेयरमैन सी.एम.आई. हॉस्पिटल देहरादून डॉ. महेश कुडियाल, निदेशक कैलाश हॉस्पिटल देहरादून पवन शर्मा, निदेशक सी.ए, संयुक्त निदेशक विधि एडवोकेट गिरीश चन्द्र पंचौली, महानिदेशक (यूकोस्ट) राजेन्द्र डोभाल, महाप्रबन्धक (एच.आर) ब्रिडकुल अनूप कुमार, निदेशक (यू.एस.ए.आर.) यूसर्क अनिता रावत, श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव खेम राज भट्ट, पंडित मुन्नालाल नौटियाल ज्योतिषआचार्य, दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी महेन्द्र भंड़ारी, सी.आई.एम.एस.& यू.आई.एच.एम.टी. के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी, संस्थान के मैनेजिंग डॉयरेक्टर संजय जोशी, डॉयरेक्टर केदार सिंह अधिकारी, कॉलेज की प्रधानाचार्या गुरप्रीत सैनी सहित 800 छात्र- छात्राएं और शिक्षकगण मौजूद रहे।