उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी गई है कि चर्चित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 7 परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी पाई गई थी या 57 अभ्यर्थियों में से 47 अभ्यर्थियों की पहचान हुई थी उन सभी साथ परीक्षा केंद्रों में 16 फरवरी 2020 को बैठे 2946 अभ्यर्थी अब 14 फरवरी 2021 को फिर से फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा देंगे। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि 7 केन्द्रों के 2946 अभ्यर्थी फिर से परीक्षा देंगे।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों के शिफ्ट किए जाने सहित सभी 7 परीक्षा केंद्रों का विवरण दे दिया गया है और इन सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा की तिथि से पहले परीक्षा प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट में जारी कर दिया जाएगा सचिव संतोष बडोनी ने कहा है की पुलिस की जांच आख्या आने के बाद आयोग में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया की इन गड़बड़ी पाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों में दोबारा परीक्षा कराई जाएगी।