Home उत्तराखंड शर्मनाक- अस्पताल ने डॉटकर भगाया, गर्भवती ने खुले आसमान के नीचे दिया...

शर्मनाक- अस्पताल ने डॉटकर भगाया, गर्भवती ने खुले आसमान के नीचे दिया बच्चे को जन्म…

554
SHARE

उत्तराखण्ड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं किसी से छुपी नहीं हैं। आए दिन बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लाख दावे करती है, लेकिन हालात आज भी तस के तस बने हुए हैं। सरकार के दावों की पोल अब सीएम धामी के गृह जनपद में खुली है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा पहुंची गर्भवती महिला को लेड़ी डॉक्टर के छुट्टी पर होने का कारण बताकर वहां से डांटकर भगा दिया गया और बाद में गर्भवती महिला ने खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म दिया।

मामले के अनुसार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला ग्राम दोषपुर निवासी सर्वेश कुछ दिनों पूर्व काम की तलाश में किच्छा आया था और राजीव गांधी खेल मैदान में रहने लगा। सर्वेश की पत्नी को प्रसव होने वाला बुधवार को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो वह उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा लेकर गया। वहां उसे महिला डॉक्टर छुट्टी पर है, तथा डांट-फटकार लगाकर वापस भेज दिया गया।

सर्वेश अस्पताल से अपनी पत्नी को लेकर फिर राजीव गांधी खेल मैदान आ गया, लेकिन प्रसव पीडिता दर्द से करहा रही थी, जब इस घटना की सूचना एक एनजीओ (सरबती देवी मेमोरियल ट्रस्ट) के सदस्यों को लगी तो उन्होेंने खेल मैदान में ही कई महिलाओं को इकट्ठा किया और चादर धोती की दीवार बनाकर मैदान में ही सुरक्षित प्रसव करवा दिया। प्रसव कराने के बाद स्थानीय विधायक राजेश शु्क्ला को इसकी जानकारी दी, राजेश शुक्ला के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने खेल मैदान में एंबुलेंस भिजवाई और जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

कुछ देर बाद विधायक राजेश शुक्ला भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और स्वास्थ्य कर्मचारियों को लताड़ लगाई, उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के कहा।