Home खास ख़बर भारत पहुंचा कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट, 2 मामले सामने आए ….

भारत पहुंचा कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट, 2 मामले सामने आए ….

246
SHARE

कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से कई देशों में फिर हालात खराब हुए हैं। वहीं अब ओमिक्रोन वेरिएंट भारत भी पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि देश में ओमिक्रोन के 2 मामले दर्ज किए गए हैं, ये मामले कर्नाटक में मिले हैं। 66 साल के एक व्यक्ति व एक 46 साल के व्यक्ति में कोरोना ओमिक्रोन संक्रमण पाया गया है। संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक 29 देशों में अब तक ओमिक्रोन के 373 मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बारे में बहुत से तथ्य विज्ञान के द्वारा सामने आने वाले हैं। भविष्य में जो भी निर्णय लिए जाए वे सभी निर्णय वैज्ञानिक तथ्यों के सामने आने के बाद ही लिए जाने चाहिए। वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल ने कहा है कि पूरी दुनिया में अभी ओमिक्रोन की विशेषताएं, प्रभाव यह सब समझा जा रहा है। वैक्सीन के बूस्टर डोज़ के लिए अध्ययन किया जा रहा है। जैसे-जैसे जो स्थिति सामने आएगी उसके आधार पर आगे फैसले लिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाउन जैसी जरूरत नहीं है, जो नई चुनौती है उसका हम मुकाबला करेंगे और इसके लिए हमारे पास सभी चीजें उपलब्ध हैं। हमें डरना नहीं है, लोगों की जिम्मेदारी है कि वह मास्क पहनें।