Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा जनपद के 581 ग्राम पंचायतों में सजेगा चुनावी रण…

अल्मोड़ा जनपद के 581 ग्राम पंचायतों में सजेगा चुनावी रण…

317
SHARE

प्रदेश में एक बार फिर चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो चुकी है। हरिद्वार को छोड अन्य सभी जिलों में 27 जून को पंचायत के रिक्त पदों के लिए मतगणना होगी। दो दिन बाद 29 को परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 13 जून से नामाकंन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पूर्व अक्टूबर 2019 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे।

मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड देहरादून की अधिसूचना दिनांक 08 जून, 2022 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में 581 ग्राम पंचायतों में सदस्य ग्राम पंचायत 1037, प्रधान ग्राम पंचायत 42 एवं क्षेत्र पंचायत के 01 प्रादेशिक निर्वाचन के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारणी जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि दिनॉंक 13 जून, 2022 एवं 14 जून, 2022 पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से अपरान्ह् 5ः00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने, दिनॉंक 15 जून, 2022 को पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देश पत्रों की जॉच, दिनॉंक 16 जून, 2022 को पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से अपरान्ह् 3ः00 बजे तक नाम वापसी, दिनॉंक 17 जून, 2022 को पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक आंवटन, दिनॉंक 27 जून, 2022 पूर्वान्ह् 8ः00 बजे से अपरान्ह् 5ः00 बजे तक मतदान एवं दिनॉंक 29 जून, 2022 को पूर्वान्ह् 8ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत हेतु विकासखण्ड हवालबाग के 76 ग्राम पंचायतों में 137 रिक्त पद, लमगड़ा के 68 ग्राम पंचायतों में 127 रिक्त पद, द्वाराहाट के 51 ग्राम पंचायतों में 124 रिक्त पद, भिकियासैंण के 37 ग्राम पंचायतों में 70 रिक्त पद, भैसियाछाना के 21 ग्राम पंचायतों में 35, चौखुटिया के 51 ग्राम पंचायतों में 81 रिक्त पद, ताड़ीखेत के 73 ग्राम पंचायतों में 141 रिक्त पद, धौलादेवी के 36 ग्राम पंचायतों में 62 रिक्त पद, ताकुला के 47 ग्राम पंचायतों में 67 रिक्त पद, स्याल्दे के 55 ग्राम पंचायतों में 103 एवं सल्ट के 66 ग्राम पंचायतों में 90 रिक्त पदों पर निर्वाचन होना है।

उन्होंने बताया कि विकासखण्ड हवालबाग के ग्राम पंचायत महतगॉव, केस्ता, सैंज, बिन्तोला, पाखडा, विकासखण्ड धौलादेवी के ग्राम पंचायत रौल, मलाड, आरा सल्पड़, विकासखण्ड भैसियाछाना के ग्राम पंचायत कुमोली, विकासखण्ड ताकुला के ग्राम पंचायत पोखरी, भैसड़गॉव, विकासखण्ड ताड़ीखेत के ग्राम पंचायत खड़खेत, डढूली, पस्तौडावार, हडोली, सलोनी, पालीनदुली, सुनियाकोट, विकासखण्ड सल्ट के ग्राम पंचायत जालीखान, पनुवाद्योखन, ड्यौना, विकासखण्ड स्याल्दे के ग्राम पंचायत गुदलेख, तल्ला भाकुड़ा, खाल्यों, विकासखण्ड द्वाराहाट के ग्राम पंचायत उभ्याड़ी, डढोली, काण्डे, दलमोटी, सिमोली, रियूनी(नैनी), पिनोली, विकासखण्ड चौखुटिया के ग्राम पंचायत माडकूबाखल, बोहरागॉव, उडलीखान, कबडोली, जैंठा, विकासखण्ड भिकियासैंण के खरक, पड्यूला, बम्योली, निगराली, विकासखण्ड लमगड़ा के क्वेटा, बचकाण्डे में प्रधान ग्राम पंचायत रिक्त पदों पर निर्वाचन होना है। उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त विकासखण्ड ताकुला के 16-बजेल में सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पद पर निर्वाचन होना है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) नामित किया गया है।