Home मनोरंजन दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली, अरबों की दौलत की बन सकती है...

दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली, अरबों की दौलत की बन सकती है मालकिन

1219
SHARE

फैशन जगत में शोक की लहर दौड़ गई जब पता चला कि कार्ल लेजरफील्ड (85) इस दुनिया में नहीं रहे. उनके जाने से सबको दुख तो बहुत हुआ लेकिन खबरों में बनी रहीं उनकी चहेती बिल्ली शूपेत.

जी हां, बता दें शूपेत लेजरफील्ड की पालतू बिल्ली है जिससे वो बहुत प्यार करते थे. उनके मरने के बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी बिल्ली शूपेत को उनकी सारी संपति मिल जाएगी. अगर ऐसा हुआ, तो शूपेत इस दुनिया की सबसे अमीर बिल्लियों में शुमार हो जाएगी.

शूपेत कोई आम बिल्ली नहीं बल्कि खुद एक फैशन आइकॉन है. उसके नाम से इंस्टाग्राम पर एक पेज भी बना हुआ है जहां लाखों फालोअर्स है. इस पेज को डिजिटल मार्केटिंग की एक्सपर्ट ऐशली ट्सक्यूडिन मैनेज कर रहीं हैं

सिर्फ यहीं नहीं, शूपेत के ऊपर एक किताब भी बनाई गई है जिसका नाम है ‘ Choupette- The Private Life of a High-Flying Fashion Cat’. उस किताब में शूपेत की एक चर्चित तस्वीर मॉडल लीना के साथ देखी जा सकती है.