Home अपना उत्तराखंड बाजार में लगी है 100 रुपये के नकली नोट की भरमार, ऐसे...

बाजार में लगी है 100 रुपये के नकली नोट की भरमार, ऐसे करें पहचान, नहीं तो लग जाएगा चूना

1270
SHARE

नोटबंदी के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बाजार में 2000 और 500 रुपये के नए नोट पेश किए थे। उसके बाद धीरे-धीरे 100, 200, 50, 20 और 10 रुपये के भी नोट बाजार में आए। वहीं अब 100 रुपये का नया नोट काफी चलन में आ गया है लेकिन आपको बेहद ही सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि बाजार में सबसे ज्यादा नकली नोट 100 रुपये के हैं। इसकी जानकारी खुद आरबीआई ने दी है।

आरबीआई ने हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि साल 2017-2018 में बाजार से जितने भी नकली नोट मिले हैं उनमें से सबसे ज्यादा नकली नोट 100 रुपये के हैं। तो अब आपके लिए जरूरी है कि आप 100 रुपये के नकली नोट को पहचानें, नहीं तो आपको कोई चूना लगा सकता है। आइए जानते हैं पहचान का तरीका।

सबसे पहले आपको बता दें कि 100 रुपये के असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा है। वहीं नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो लगी है। इसके अलावा असली नोट पर RBI, भारत, INDIA और 100 छोटे अक्षरों में लिखा है।

साथ ही नोट को मोड़ने पर नोट में लगे चार का रंग बदलेगा और वह हरे से नीला हो जाएगा। इसके अलावा असली नोट पर 100 का वॉटरमार्क भी है। वहीं नोट के पीछे छपाई का वर्ष, स्लोगन, अलग-अलग भाषाओं में सौ रुपया और अशोक स्तंभ बना हुआ है। अगली स्लाइड में जानें आरबीआई की वेबसाइट से करें असली नोट की पहचान करने का तरीका।

यदि आपको समझने में दिक्कत हो रही है तो आप paisaboltahai.rbi.org.in वेबसाइट पर नए नोट की पूरी जानकारी फोटो और ग्राफिक्स के साथ समझ सकते हैं। इस वेबसाइट पर सभी नोट के फीचर्स की जानकारी मिलेगी।