गैरसैंण- भराडीसैंण विधानसभा में धामी कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।
बैठक में विधायक निधि बढ़ाने को मंजूरी मिली है, विधायक निधि 3 करोड़ 75 लाख से 5 करोड़ प्रतिवर्ष कर दी गई है।
राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को मिली मंजूरी।
महिला मंगल दलों को मिलने वाली राशि 25 लाख से बढ़ाकर 40 लाख की गई।
मदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए एक साल में मिलने वाली राशि में भी बढ़ोत्तरी की गई है, अब मदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए 1 साल में 50 लाख रूपए मिलेंगे।
नई सौर ऊर्जा नीति को भी मिली मंजूरी।