अपना उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

दिल्‍ली से बैजरो जा रही बोलेरो खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

ख़बर को सुनें

कोटद्वार:

दिल्‍ली से बैजरो जा रहे एक बोलेरो वाहन नजीबाबाद-बुवाखाल नेशनल हाईवे पर दुगड्डा से करीब 5 किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे की है। एक बोलेरो वाहन (संख्या यूके 12टीए0962) दिल्ली से बैजरो जा रहा था। कोटद्वार पौड़ी मार्ग पर थाना लैंसडाउन अंतर्गत ग्राम भदालीखाल के निकट अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गए, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सचूना पर कोतवाली लैंसडाउन पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ मौके पर मौजूद है। घायलों को कोतवाली लैंसडाउन की सरकारी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा पहुंचा गया।

मृतकों के नाम

1-महेश्वरी देवी (50 वर्ष) पत्नी आनंद सिंह रावत निवासी ग्राम चोर खंडा तल्ला पोस्ट चोर खंडा वेदिखाल तहसील थलीसैंण पौड़ी।

2-विनोद सिंह रावत (62 वर्ष) पुत्र रतन सिंह रावत निवासी ग्राम चोर खंडा तल्ला पोस्ट चोर खंडा वेदिखाल तहसील थलीसैंण पौड़ी।

3-ग्राम प्रधान अरविंद सिंह रावत (36 वर्ष) पुत्र मान सिंह रावत निवासी ग्राम चोर खंडा तल्ला पोस्ट चोर खंडा वेदिखाल तहसील थलीसैंण पौड़ी।

घायलों के नाम

1-नरेश सिंह (27 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह रावत निवासी ग्राम चोर खंडा तल्ला पोस्ट चोर खंडा वेदिखाल तहसील थलीसैंण पौड़ी।

2- यशवंत सिंह रावत (55 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह रावत निवासी ग्राम चोर खंडा तल्ला पोस्ट चोर खंडा वेदिखाल तहसील थलीसैंण पौड़ी।

3-आनंद सिंह रावत (56 वर्ष) पुत्र चंदन सिंह रावत निवासी ग्राम चोर खंडा तल्ला पोस्ट चोर खंडा वेदिखाल तहसील थलीसैंण पौड़ी।

4:-दिनेश सिंह रावत (32 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह रावत निवासी ग्राम चोर खंडा तल्ला पोस्ट चोर खंडा वेदिखाल तहसील थलीसैंण पौड़ी।

5-सूरज गुसाईं (24 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम रिखवाड, बीरोंखाल।

Related Articles

Back to top button