Home खास ख़बर दिल्ली में 31 अक्टूबर तक बंद ही रहेंगे स्कूल।

दिल्ली में 31 अक्टूबर तक बंद ही रहेंगे स्कूल।

630
SHARE

केन्द्र सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइन के मुताबिक 15 अक्टूबर से राज्य सरकारों को स्थिति के अनुसार स्कूल खोलने की अनुमति दी है, जिसके बाद राज्य सरकारें स्कूल खोलने को लेकर मंथन कर रहे हैं। वहीं दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की वजह से स्कूलों की खुलने की समय-सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के सभी स्कूल छात्रों के लिए 31 अक्टूबर तक बंद ही रहेंगे। दिल्ली सरकार के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली सरकार ने पहले 05 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए थे।

गृहमंत्रालय ने अनलॉक-5 की गाइडलाइन में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट और दूसरी शिक्षण संस्थाओं को खोलने पर कहा है कि संबंधित राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश 15 अक्टूबर के बाद इस बारे में फैसला ले सकेंगी। इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्कूल प्रबंधन और दूसरी एजेंसियों से बात करेंगी और स्थिति के अनुसार निर्णय ले सकेंगी, पढ़ाई-लिखाई के लिए ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा को अभी भी ज्यादा तरजीह दी जाएगी, छात्रों को शारीरिक रूप से मौजूद होकर पढ़ने के लिए ऑनलाइन क्लास के लिए प्रेरित किया जाएगा।

गृह मंत्रालय ने साफ़ कहा है कि अगर कोई बच्चा स्कूल जाने की जगह ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहता है तो उसको ऑनलाइन क्लास की परमिशन दी जाएगी स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की परमिशन की ज़रूरत होगी, इसके अलावा गृह मंत्रालय ने ये भी साफ किया है कि बच्चों की उपस्थिति को लेकर स्कूल किसी भी तरह का कोई दबाव बच्चों पर नही डालेंगे,साथ केंद्र सरकार की ओर से केवल उन्ही स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी जो शिक्षा विभाग की एसओपी का पालन करेंगे।