Home उत्तराखंड आज पहाड से लेकर मैदान तक कोरोना का कहर, 1419 नए पॉजिटिव...

आज पहाड से लेकर मैदान तक कोरोना का कहर, 1419 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।

1069
SHARE

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 1419 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 392 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 04 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 51481 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 9089 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 41487 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 652 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 5944 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 7373 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14275 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज अल्मोड़ा में 00, बागेश्वर में 26, चमोली में 48, चम्पावत में 30 ,देहरादून में 472, हरिद्वार में 164, नैनीताल में 89, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ में 29, रूद्रप्रयाग में 30, टिहरी गढ़वाल में 196, ऊधमसिंहनगर में 175 उत्तरकाशी में 102 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।