दिल्ली विधानसभा के लिए आज मतदान हो रहा है, मतदान के लिए दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 2688 जगहों पर मतदान केंद्र स्थापित किए हैं।निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा में एक आदर्श केंद्र भी बनाया गया है। जबकि हर जिले में दिव्यांगों के लिए खास मतदान केंद्र बना है। 20385 वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया जाएगा। 11 फरवरी को चुनाव परिणाम सामने आएगा।
वहीं मतदान के बीच दिल्ली से एक बुरी खबर भी सामने आई है, दिल्ली के बाबरपुर के प्राइमरी स्कूल में मतदान ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान 50 वर्षीय उमेश कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। मृतक उमेश बाबरपुर विधानसभा के पोलिंग बूथ पर चुनाव अधिकारी के तौर पर तैनात थे।