Home उत्तराखंड देहरादून एसएसपी ने इन सब इंस्पेक्टरों का किया तबादला……

देहरादून एसएसपी ने इन सब इंस्पेक्टरों का किया तबादला……

288
SHARE

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने 10 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। संबंधित उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपनिरीक्षक जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी डाकपत्थर से चौकी प्रभारी सभावाला ट्रांसफर किया गया है। उपनिरीक्षक अर्जुन गुंसाई को चौकी प्रभारी मयूर विहार से चौकी प्रभारी डाकपत्थर स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक परवेश रावत को चौकी प्रभारी सभावाला से चौकी प्रभारी नालापानी ट्रांसफर किया गया है। उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ चौकी प्रभारी नालापानी से चौकी प्रभारी बालावाला स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक विकेनद्र कुमार को चौकी प्रभारी धर्मावाला से चौकी प्रभारी लालतप्पड स्थानांतरित किया गया है।

उपनिरीक्षक कवीन्द्र को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ से कोतवाली पटेलनगर स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक रजनीश सैनी को चौकी प्रभारी कुल्हाल से चौकी प्रभारी धर्मावाला स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक अमित रोड़ को चौकी प्रभारी जोगीवाला से चौकी प्रभारी कुल्हाल स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक बिनेश कुमार को थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी मयूर विहार तथा दीपक दिवेदी को कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी जोगीवाला भेजा गया है।