Home अपना उत्तराखंड देहरादून सचिवालय में लगी आग, एक व्यक्ति को किया रेस्क्यू, सामने आ... अपना उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादूनब्रेकिंग न्यूज़ देहरादून सचिवालय में लगी आग, एक व्यक्ति को किया रेस्क्यू, सामने आ रही लापरवाही By Sajag India - 26/02/2019 1029 SHARE Facebook Twitter देहरादून: राजधानी देहरादून में सचिवालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अब्दुल कलाम भवन के चौथे फ्लोर पर आग लग गई। वहीं आग लगने में सचिवालय प्रशासन की लापरवाही की बात सामने आ रही है। वहीं आग लगने का कारण मुख्यमंत्री वाली लिफ्ट में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं घटना में एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। दून सचिवालय में जहां आग लगने की इतनी बड़ी घटना सामने आई है, वहीं दूसरी ओर आग से सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया गया था। बताया जा रहा है कि फायर उपकरण में रिफिलिंग में भी लापरवाही की बात सामने आ रही है।