देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी से 66 आईएफएस अधिकारी पासआउट हुए। जिनमें से पांच उत्तराखंड से हैं। इनमें आशुतोष सिंह,धवन कुमार रावत, कुंदन कुमार,मतिम यादव व पुनीत तोमर शामिल हैं।
मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी पास आउट आईएफएस अधिकारियों को बधाई दी। महाराष्ट्र के जगताप किरन सुरेश टॉपर रहे। हिमाचल और गुजरात से तीन-तीन, राजस्थान और ओडिशा से चार-चार और महाराष्ट्र से नौ आईएफएस अधिकारी बने। 66 वन अधिकारियों में से दो विदेशी अधिकारी भूटान शाही परिवार से हैं।