Home उत्तराखंड देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी भी आई हॉटस्पॉट जोन से बाहर।

देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी भी आई हॉटस्पॉट जोन से बाहर।

996
SHARE

उत्तराखंड में पिछले दो दिन राहत भरे रहे हैं, यहां पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमित नया मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 बनी हुई है, जबकि 39 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं। वहीं अब प्रदेश में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी कमी आई है, प्रदेश में अब केवल 8 हॉटस्पाट बचे हैं।

देहरादून के लक्खीबाग क्षेत्र के बाद अब भगत सिंह कॉलोनी को भी कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है, जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस क्षेत्र के अंतर्गत जमात से लौटे लोगों व उनके संपर्क में आए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

जिसके बाद कॉलोनी को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। यहां 7 अप्रैल के बाद आवाजाही पूर्ण रूप से बंद थी। इस दौरान यहां संदिग्ध लक्षण वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके सैंपल लिए गए, अब सभी सैंपलों की रिपोर्ट नकारात्मक प्राप्त होने व 28 दिन की अवधि पूरी होने पर क्षेत्र को मुक्त घोषित कर दिया गया है। देहरादून में भगत सिंह कॉलोनी के साथ ही केशवपुरी बस्ती डोईवाला भी कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दी गई है। वहीं हरिद्वार जिले में  पनियाला तहसील रूड़की भी कंटेनमेंट जोन से बाहर आ चुकी है।