Home अपना उत्तराखंड देहरादून एयरपोर्ट पर उतरा प्रधानमंत्री मोदी का विमान, मौसम की वजह से...

देहरादून एयरपोर्ट पर उतरा प्रधानमंत्री मोदी का विमान, मौसम की वजह से नहीं जा पाए आगे

1253
SHARE

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान एमआई- 17 सुबह करीब सात बजकर सात मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा। कुछ देर बाद उन्हें यहां से आगे के लिए निकलना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनका हेलीकॉप्टर आगे के लिए उड़ान नहीं भर सका। फिलहाल मौसम खुलने का इंतजार किया जा रहा है। जहां देहरादून व आसपास के क्षेत्रों से तड़के से बारिश जारी है। वहीं रैली स्थल रुद्रपुर में भी कोहरे के बीच बारिश हो रही है। जिससे भाजपा नेता परेशान हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे रुद्रपुर पहुंचने से पहले वे जिम कार्बेट नेशनल पार्क भी जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपराह्न 2:55 बजे हेलीकॉप्टर से 31वीं वाहिनी में बनाए हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वह कार से तीन बजे मोदी मैदान में पहुंचेंगे। दस मिनट तक सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में रहने के बाद वह सवा तीन बजे मैदान के दूसरे हिस्से में जनसभा को संबोधित करंगे। प्रधानमंत्री चार बजे कार से वापस हेलीपैड पहुंचेंगे और 4 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। महारैली में मुख्यमंत्री समेत उनकी कैनिबेट के अधिकतर मंत्री और पार्टी विधायक भी रैली में मौजूद रहेंगे।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और सहकारिता मंत्री रुद्रपुर में डेरा डाले हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा चक्र तैयार किया है।

कुमाऊं-गढ़वाल से डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी रैली स्थल और शहर के चप्पे-चप्पे में लगाई गई है। डीजी (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी, विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा व भाजपा नेता अजय तिवारी ने किच्छा, गदरपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से रैली में पहुंचने की अपील की है।