Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड : दर्दनाक हादसा गहरी खाई में गिरा वाहन…ड्राइवर समेत दो बच्चियों...

उत्तराखंड : दर्दनाक हादसा गहरी खाई में गिरा वाहन…ड्राइवर समेत दो बच्चियों की मौत

957
SHARE

उत्तराखंड में आए दिन होते हादसों से कोहराम मचा हुआ है। एक बार फिर से एक दर्दनाक हादसे की खबर है , जिसमें ड्राइवर समेत दो बच्चियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा चंपावत जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाइवे पर हुआ है। यहां एक कैंटर अनियंत्रित होकर 400 मीटर खाई में जा समाया। हादसे में कैंटर चालक समेत दो लड़कियों की मौत की खबर आ रही है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि हादसे वमें एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला 108 से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक लोहाघाट के मोनू खर्कवाल UK03CA1177 नंबर का कैंटर ड्राइवर दिनेश सिंह चला रहे थे। कैंटर चल्थी की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते मे उसने चंपावत से तीन सवारियों को कोट अमोड़ी के लिए बिठाया। अक्सर इस रास्ते पर कैंटर खाली होते हैं, तो ड्राइवर अपने साथ सवारियां बिठा लेते हैं। स्वाला पहुंचने के पहले ही कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इसके बाद तो मौके पर ही हड़कंप मच गया। तुरंत ही स्थानीय लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी। लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायल महिला रेखा देवी को अस्पताल में भर्ती कराया। रेखा देवी कोट अमोड़ी गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं। इसके अलावा मौके पर ही चालक दिनेश के अलावा 14 साल की अनीता भट्ट और 16 साल की चंचल कापड़ी की मौत हो गई।