उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश से नुकसान, एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी….

ख़बर को सुनें

देहरादून में देर रात से भारी बारिश देखी जा रही है, भारी बारिश के कारण मालदेवता क्षेत्र से भारी नुकसान की खबर भी सामने आई है। प्रभावित क्षेत्रों में आधी रात से एसडीआऱएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई है। सौंग, चिफल्डी, बांदल और बरडी ये 4 नदियां भारी तबाही लायी हैं। घुड़साल गांव रंगड़ गांव मे भी आपदा से भारी नुक्सान हुआ है। बादल फटने के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया। SDRF टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर दिया गया है।

वही मंत्री गणेश जोशी भी मौक़े पर पहुंच गए हैं, मंत्री ने अपने आज के समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। आज पूरे दिन मंत्री आपदाग्रस्त क्षेत्र में ही रहेंगे और राहत-बचाव कार्यों को मॉनिटर करेंगे।

Related Articles

Back to top button