Home उत्तराखंड प्रदेश में भारी बारिश के बाद उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में सीएम...

प्रदेश में भारी बारिश के बाद उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग से ली जानकारी, आमजन से की यह अपील….

124
SHARE

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी ली। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया है कि अनावश्यक यात्रा न करें व नदी एवं बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचें।

देहरादून में शुक्रवार रात से हो रही बारिश से भारी तबाही देखने को मिली है। यहां मालदेवता क्षेत्र में लोगों के घरों में पानी घुस आया है, जबकि रायपुर-थानो मार्ग में सौंग नदी पर बना पुल बह गया है। भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा रूट भी प्रभावित हुआ है, कई स्थानों पर मलबा आने से चारधाम यात्रा रूट पर यातायात प्रभावित हुआ है।