Home खास ख़बर दहेज लालचियों ने ली एक बेटी की जान

दहेज लालचियों ने ली एक बेटी की जान

1021
SHARE

हैदराबाद गैंगरेप व हत्या को लेकर पूरे देश में जहां आक्रोश है, वहीं आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में कोई कमी नहीं आ रही है, रामनगर के पीरूमद्वारा क्षेत्र में विवाहिता के मायके पक्ष वालों ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है,गाँव गौजानी निवासी भावना नेगी की शादी कीर्तिकुंज पीरूमद्वारा के निवासी मंगल सिंह से लगभग 1वर्ष पूर्व हुई थी।मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले हमारी बेटी भावना को दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे थे।विवाहिता के पिता ने बताया कि रविवार शाम को दामाद का फोन आया।उसने बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।जब वह मौके पर गए तो बेटी को जमीन पर लेटा देख उनके होश उड़ गये।मौके पर कोई फंदा भी नहीं था, जबकि आसपास के लोगों द्वारा पता चला की बेटी की मौत सुबह ही हो गई थी।विवाहिता द्वारा फांसी लगाने के मामले में मायके पक्ष के लोगों ने उसके पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया और शव की अंत्येष्टि ससुराल पक्ष के द्वारा ही की गई। उन्होंने पति मंगल, जेठ वीरेंद्र, सास हीरा देवी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं मृतका के घर पहुंची महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमृता लोहनी ने मृतिका के परिजनों मिलकर कहा कि वह मृतिका को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी।