उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 17 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन होना है, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला समेत सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा सचिव शामिल होंगे, पीठासीन सम्मेलन की व्यवथाओं को लेकर विधानसभा अध्य्क्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने पीठसीन सम्मेलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं से लेकर सभी तरह की व्यवथाओं पर अधिकारियों से फीड बैक लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार ये सम्मेलन होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।