Home उत्तराखंड कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखण्ड में भी अलर्ट, सीमावर्ती क्षेत्रों में मेडिकल...

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखण्ड में भी अलर्ट, सीमावर्ती क्षेत्रों में मेडिकल टीमें तैनात।

606
SHARE
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने अवगत कराया की कोरोना वायरस से आवश्यक सतर्कता बरतने के लिए प्रदेश के नेपाल सीमा से लगे जनपद चम्पावत, पिथौरागढ़ एवं ऊधमसिंह नगर में प्रभावित देशों से आने वाले पर्यटकों पर निगरानी हेतु सीमा क्षेत्र में मेडिकल टीमें लगाई गयी हैं तथा संभावित मरीज की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है। चम्पावत में बनबसा, टनकपुर, पिथौरागढ़ के धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीवी, झूलाघाट, नैनीसैणी एयरपोर्ट, ऊधमसिंह नगर में खटीमा, पंतनगर एयरपोर्ट, देहरादून एयरपोर्ट में एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। इस दौरान मुख्य सचिव ने सीमावर्ती निकटस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों पर आईसोलेशन सुविधा विस्तार के निर्देश दिए।पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा विभिन्न स्थानों में तैनात मेडिकल टीम के साथ समन्वय हेतु पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनाती की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में अभी तक कोई कोरोना वायरस मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं।