Home उत्तराखंड रामनगर- कोरोना पॉजिटिव विधायक की तबियत बिगड़ी, हायर सैंटर किए गए रैफर।

रामनगर- कोरोना पॉजिटिव विधायक की तबियत बिगड़ी, हायर सैंटर किए गए रैफर।

1347
SHARE

रामनगर से भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हे आइसोलेट किया गया था। लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और उनकी तबियत अधिक खराब होने के कारण उन्हे अब हायर सैंटर रैफर कर दिया गया है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट का विगत 11 सितंबर को सैंपल लिया गया था। जांच के उपरांत उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। लेकिन विगत 2 दिनों से उन्हें कमजोरी होने और लगातार खाँसी की शिकायत होने पर बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। स्थानीय विधायक के कहने पर उनको नोएडा के एक निजी चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है।