Home उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान जारी, प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बीच हुई मारपीट….

कांग्रेस में घमासान जारी, प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बीच हुई मारपीट….

277
SHARE

उत्तराखण्ड कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले घमासान मचा हुआ है। हरीश रावत के ट्वीट के बाद पार्टी हाईकमान ने उत्तराखण्ड के शीर्ष नेताओं को दिल्ली तलब किया है। लेकिन संगठन की यह गुटबाजी फिर भी थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस की यह गुटबाजी अब सड़क पर आने लगी है। कांग्रेस भवन में आज कार्यकार्ताओं में अचानक धक्का-मुक्की हो गई, कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र शाह को पीट दिया।

जानकारी के मुताबिक हरीश रावत गुट व प्रीतम सिंह गुट के बीच आपस में झडप हुई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर हरीश रावत ने पार्टी के भीतर गुटबाज़ी को लेकर दुख जताते हुए लिखा था कि उनके संगठन के लोग ही उनके काम में अड़चन बन रहे हैं. रावत की नाराज़गी उनके अधिकारों में हस्तक्षेप और पाबंदियों को लेकर रही है, जिसके बारे में रावत ने साफ संकेत देते हुए लिखा था कि वह राजनीति से संन्यास या कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बारे में विचार कर रहे हैं. एक तरह से कांग्रेस को चेतावनी देते हुए रावत ने लिखा था कि वह नए साल में कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. इसके बाद से ही उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप सा मचा हुआ है। हरीश रावत के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत, प्रीतम सिंह सहित उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को दिल्ली तलब किया है।