Home उत्तराखंड कांग्रेस बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ करेगी जन आंदोलन, नेता प्रतिपक्ष...

कांग्रेस बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ करेगी जन आंदोलन, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर गुमराह करने का लगाया आरोप।

826
SHARE

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार के खोखले दावों को जनता के सामने रखेगी, इसके लिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश में हर परिवार के घर से बेरोजगारों की संख्या निकाल कर लाएगी और बेरोजगारों का सही आंकडा जारी करेगी।

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि व अपनी विधानसभा से इसकी शुरुआत कर रही हैं, और प्रत्येक वार्ड को हर परिवार से बेरोजगारों की संख्या निकाल कर लाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सदन में भी विपक्ष को गुमराह करती है, संसदीय कार्यमंत्री ने बेरोजगारी पर सदन में जो आंकडे दिए वो बिल्कुल निराधार हैं, सरकार विपक्ष को यह बताने को तैयार नहीं है कि उन्होंने रोजगार उपलब्ध कराया तो कहां कराया। राज्य में बेरोजगारी अपने चरम पर है, हर घर से युवा बेरोजगार है, इसलिए कांग्रेस बेरोजगारी को लेकर जल्द ही सरकार के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करेगी।