Home अपना उत्तराखंड नैनीताल रामनगर में यात्री भरी बस का स्टेयरिंग हुआ फेल, यात्रियों में मची...

रामनगर में यात्री भरी बस का स्टेयरिंग हुआ फेल, यात्रियों में मची चीख-पुकार।

2130
SHARE

रामनगर में आज बैलपड़ाव के पास उस वक्त बड़ा हादसा होने से चल गया जब एक यात्री बस हल्द्वानी से रामनगर आते समय बैलपड़ाव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करकट नाले में उतर गई। बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर सड़क से नाले में जा उतरी। बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस में 20 से 25 सवारियां  थी, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय लोगों ने बस के नाले में उतरने की खबर बैपडाव पुलिस को दी पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुँच कर सभी यात्रियों को बस से सकुशल बाहर निकाला।