इसके चलते तकरीबन 717 कर्मचारी बीती 30 अप्रैल से परेड ग्राउंड के पास धरने पर बैठे हैं। कर्मचारी नई कंपनी में ज्वाइन कराने कीमांग कर रहे हैं। इससे पहले कर्मचारी भीख मांगकर प्रदर्शन कर चुके हैं।
पुरानी कंपनी ईएमआरआइ के फील्ड कर्मचारियों का आरोप है कि नई कंपनी में उनका समायोजन नहीं किया गया है। अप्रशिक्षित कार्मिकों की तैनाती उनकी जगह कर दी गई है। जिन पुराने फील्ड कर्मचारियों को ज्वाइनिंग करने के लिए कहा जा रहा है, वह भी बहुत कम वेतन व भत्तों पर।
आंदोलित फील्ड कर्मचारियों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग पर उनकी माग के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप भी लगायाहै। कहा कि नई कंपनी द्वारा अप्रशिक्षित लोगों का 108 एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवा के संचालन में तैनात किया गया है।
इससे किसी भी वक्त कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कर्मचारियों की मानें तो पिछले एक दशक से अधिक समय से आपातकालीन सेवा के संचालन से जुड़े कर्मचारियों को बाहर कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।