Home अपना उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र के OSD समेत 4 पर 70 लाख के गबन का...

CM त्रिवेंद्र के OSD समेत 4 पर 70 लाख के गबन का आरोप, कोर्ट में शिकायत दर्ज

826
SHARE
पूर्व कृषि सहायक अधिकारी रमेश चंद्र चौहान की शिकायत के आधार पर कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को निष्पक्ष जांच के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त कर आगे की कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी तय की है.
शिकायतकर्ता रमेश चंद्र चौहान ने साल 2018 के सितंबर माह कोर्ट में शिकायत कर चकराता व कालसी इलाके में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कार्य योजना में गड़बड़ी वाले दस्तावेज की जांच करवाने और मामले की कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.
शिकायतकर्ता के अनुसार साल 2015 में IWMP (समेकित जलागम प्रबंधन योजना कार्यक्रम) और राष्ट्रीय जलागम विकास योजना के तहत अलग-अलग योजनाओं पर कार्य किया जा रहा था. केंद्र सरकार द्वारा संचालित दोनों योजनाओं में मुख्यमंत्री के OSD जेसी खुल्बे उस वक्त कृषि व भूमि संरक्षण अधिकारी के पद तौर पर चकराता में तैनात थे.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उस समय कृषि विभाग के सहायक अधिकारी ओमवीर सिंह, निदेशक गौरी शंकर सहित मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवरानी भी उनके साथ गबन में शामिल थे. शिकायतकर्ता ने कोर्ट से कहा है कि कृषि विभाग के सहायक अधिकारी ओमवीर सिंह ने जेसी खुल्बे के साथ मिलकर कार्य योजना के अंतर्गत कई फर्जी बिल व मजदूरों के फर्जी प्रमाण पत्र भी बनवाये थे.

ये मामले तब सामने आया जब गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए चकराता क्षेत्र के 2 गांवों में हुई कार्यों की जांच की गई. जांच होते ही पूरा घोटाला सामने आया. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि जिन लोगों को कागजों में मजदूर दिखाया गया था उनमें से कुछ दिव्यांग थे तो कुछ कॉलेजों के छात्र. इसके बाद शासन स्तर पर मामले की जांच भी हुई, जिसमें फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई.

इसके बाद शिकायतकर्ता रमेश चंद चौहान ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मामले की जानकारी मांगी और जुलाई में थाना पटेलनगर को तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने 30 अगस्त को रमेश चंद ने एसएसपी को भी शिकायत की थी. लेकिन मामले को गंभीरता से लिये जाने की वजह से शिकायतकर्ता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 156(3) के तहत एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थनापत्र दाखिल किया.