Home उत्तराखंड ठेली पर आम आदमी की तरह राजमा-चावल खाते नजर आए, सीएम धामी...

ठेली पर आम आदमी की तरह राजमा-चावल खाते नजर आए, सीएम धामी देखें वीडियो….

355
SHARE

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आम-आदमी की तरह ठेली पर राजमा चावल आते नजर आए। मुख्यमंत्री धामी आज ऊधमसिंह नगर दौरे पर थे जहां उन्होंने रूद्रपुर के गांधी पार्क में आयोजित सरस मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खास से लेकर आम आदमी को भी साधने का प्रयास किया और गांधी पार्क में लगी ठेलियों पर पहुंचे औऱ राजमा चावल भी खाया। सीएम के इस अंदाज को देखकर हर कोई उनका कायल हो गया। देखें वीडियो-