Home उत्तराखंड राष्ट्रीय एकता दिवस पर सीएम ने दिलाई एकता की शपथ, कहा माफिय़ा...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सीएम ने दिलाई एकता की शपथ, कहा माफिय़ा तंत्र से लड़ने को एक होना होगा।

657
SHARE

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देहरादून के पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को माफिया तंत्र से लड़ने को एक होना होगा।

सराहनीय सेवा के लिए अग्निशमन विशिष्ट पद और अग्निशमन सेवा पदक से नवाजा गया-

कृपाराम शर्मा को विशिष्ट सेवा पदक, वंशबहादुर यादव, राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, यशपालसिंह को सराहनीय सेवा पदक व इंस्पेक्टर भारत सिंह को उत्कृष्ट विवेचना साइबर क्राइम के लिए सम्मान से नवाजा गया। चमोली जिले के थाना पोखरी को बेस्ट थाने का अवार्ड दिया गया।