छोटे पर्दे पर अजब-गजब स्टंट्स से दर्शकों का दिल दहलाने वाले शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ से अब एक कंटेस्टेंट कम हो गया है। यह एलिमिनेट नहीं हुआ बल्कि इसे अपनी गलती की सजा मिली है।
बाहर निकलने वाले कंटेस्टेंट का नाम विकास गुप्ता है। टीवी प्रोड्यूसर और बिग बॉस में दर्शकों का दिल जीत चुके विकास को ‘खतरों के खिलाड़ी’ से बाहर कर दिया है. यह सब उनकी एक गलती की वजह से हुआ है।
खबर है कि विकास शो मेकर्स से अपनी एक चोट छिपा रहे थे। इतना ही नहीं वह दर्द कम करने के लिए पेन किलर्स भी ले रहे थे।
हाल में एक प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में आप देखेंगे कि रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट विकास गुप्ता पर नाराज हो रहे हैं। वह विकास गुप्ता को शो की छवि बिगाड़ने के लिए डांट लगा रहे हैं।
इस बारे में बात करते हुए विकास ने बताया, पिछले करीब दो साल से मैं कंधे की एक चोट से परेशान हूं। हेलिकॉप्टर वाले स्टंट के दौरान अचानक मेरा दर्द बढ़ गया। मैं इसी दर्द को रोकने के लिए पेन किलर ले रहा था। मैंने इस इंजरी के बारे में शो मेकर्स को नहीं बताया था।