Home अपना उत्तराखंड चुनाव 2019 : अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर साधा निशाना,...

चुनाव 2019 : अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर साधा निशाना, कहा ’70 साल से गरीबी नहीं हटा पाए’

901
SHARE

उत्तरकाशी में चुनावी रैली कर रहे अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने फिर गरीबी हटाने का नारा दिया है। 70 साल से कांग्रेस गरीबी नहीं हटा पाई।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते में अग्रसर है। एनएच घोटाला, ट्रांसफर पोस्टिंग के उद्योग पर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने ताला लगाया है। सिंचाई परियोजना को आगे बढ़ाया। यह वीरों की भूमि है। यहां का जवान देश की रक्षा करता है। 55 साल से कांग्रेस पार्टी वन रैंक-वन पेंशन की मांग पूरी नहीं कर पाई। आपने आशीर्वाद दिया और देश में कमल खिला। जिसके बाद मोदीजी ने एक साल में वन रैंक-वन पेंशन का वादा पूरा किया।