Home उत्तराखंड चीन सीमा पर हालात नियंत्रण में, बातचीत से विवाद का समाधान निकलेगा-...

चीन सीमा पर हालात नियंत्रण में, बातचीत से विवाद का समाधान निकलेगा- सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवाणे

1097
SHARE

सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवणे आज भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवणे ने भारत चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव पर बयान देते हुए कहा कि चीन सीमा पर हालात नियंत्रण में हैं, कमांडर लेवल के साथ उचित स्तरों पर बातचीत हो रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सेना प्रमुख के बयान को ट्विटर पर साझा किया है।

वहीं भारत नेपाल सीमा विवाद पर सेना प्रमुख ने कहा हमारे नेपाल के साथ मजबूत संबंध हैं, हमारे भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक जुड़ाव हैं। उनके साथ हमेशा हमारे संबंध मजबूत रहे हैं, और भविष्य में भी मजबूत बने रहेंगे।