भारत में कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं। रोज दर्ज किए जाने वाले मामलों में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में 11,458 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3 लाख से ज्यादा हो चुकी है। देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 308,993 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की महामारी के कारण देश में 386 लोगों की मौत हुई है। सरकार द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार देश में इस समय संक्रमण के 145779 सक्रिय मामले हैं, जबकि 154330 मामले संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं। देश में इस महामारी से अब तक कुल 8884 लोगों की मौत हो चुकी है।
#CoronaVirusUpdates: #COVID19 India Tracker
(As on 13 June, 2020, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 308,993
➡️Active cases: 145,779
➡️Cured/Discharged/Migrated: 154,330
➡️Deaths: 8,884#IndiaFightsCorona#StayHome #StaySafe @ICMRDELHIVia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/sym52Taihj
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 13, 2020