Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा मुख्यमंत्री धामी कल अल्मोड़ा दौरे पर, ये रहेगा कार्यक्रम….

मुख्यमंत्री धामी कल अल्मोड़ा दौरे पर, ये रहेगा कार्यक्रम….

248
SHARE

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अल्मोड़ा जनपद के दौरे पर रहेंगे। जहां वह जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का शुभारंभ करेंगे व वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। ज़िला प्रशासन ने मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी करते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री 16 जुलाई, 2022 को 10:20 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से प्रस्थान कर 11:20 बजे गरूड़ाबॉज हैलीपैड पहुँचेंगे। 11:25 बजे गरूड़ाबॉज से कार द्वारा प्रस्थान कर 11:40 बजे जागेश्वर धाम पहुँचेंगे। 11:40 बजे से 12:15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।

मुख्यमंत्री 12:15 बजे जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का शुभारम्भ करेंगे तथा 1:15 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम/कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। 1:45 से 2:20 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। 02:30 बजे टी0आर0सी0 विश्राम गृह, जागेश्वर से गरूड़ाबॉज हैलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 2:50 बजे गरूड़ाबॉज से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।