भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे किए। चेतेश्वर पुजारा ने कर्नाटक के खिलाफ मैच की पहली पारी में शतक लगाया जो कि उनके फर्स्ट क्लास करियर का 50वां शतक था। अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50वां शतक लगाने के मामले में वो भारत के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारत के आठ बल्लेबाज ये कमाल कर चुके हैं। पुजारा अब 50 शतक लगाने वाले बल्लेबाज जैसे कि सचिन, गावस्कर, द्रविड़, लक्ष्मण, वसीम जाफर जैसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं।चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है जहां उसे टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। उस टेस्ट सीरीज से पहले पुजारा का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में अपनी टीम सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ मैच की पहली पारी में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और शतक जड़ा।