अपना उत्तराखंडखास ख़बरदुर्घटनापर्यटनरुद्रप्रयाग

चौराबाड़ी ताल के पास बोल्डरों के बीच फंसी युवती को SDRF ने बचाया…

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड की SDRF ने रूद्रप्रयाग के चौराबाड़ी ताल क्षेत्र में बोल्डरों के बीच फंसी एक युवती को रेस्क्यू कर जान बचाई। घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा गया है।

Image may contain: one or more people

केदारनाथ में तैनात SDRF टीम को बृहस्पतिवार की शाम सूचना मिली कि चौराबाड़ी ताल से दो किमी ऊपर एक युवती बोल्डरों के बीच फंसी हुई है। टीम केदारनाथ से युवती की खोजबीन के लिए रवाना हुई और रात्रि नौ बजे मौके पर पहुंची, जहाँ नई दिल्ली निवासी युवती प्रतिभा गर्ग घायल हालत में मिली।

युवती के पैर बोल्डर के नीचे दबा हुआ था, जिससे वह उठ नहीं पा रही थी। रेस्क्यू टीम ने बोल्डर हटाकर युवती को बाहर निकाला। घायल युवती को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी अस्पताल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button