Home उत्तराखंड देहरादून में बदल दिए डीएम व कप्तान, सोनिका बनी नई डीएम, दिलीप...

देहरादून में बदल दिए डीएम व कप्तान, सोनिका बनी नई डीएम, दिलीप सिंह कुंवर नए कप्तान….

236
SHARE

उत्तराखण्ड में शासन में एक बार फिर अधिकारियों के तबादले हुए हैं, इस बार देहरादून जिलाधिकारी व एसएसपी बदल दिए गए हैं। देहरादून के डीएम आर. राजेश कुमार को हटाकर उनके स्थान पर सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी बनाया गया है।

वहीं एसएसपी जन्मेय खंडरी को हटाकर उनके स्थान पर दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है।