उधर, चांद दिखने के बाद मंगलवार देर शाम तक बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी नजर आई। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने ईद का चांद दिखने की पुष्टि की। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। कहा कि ईद की नमाज वैसे तो ईदगाह में अदा करना अफजल(बेहतर) माना जाता है, लेकिन अगर संभव न हो तो अपनी नजदीकी जामा मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा कर सकते हैं। शहर मुफ्ती सलीम अहमद कासमी ने कहा कि ईद की नमाज से पहले ही फितरा अदा करना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि खुशियों के इस मौके पर ईद की नमाज पढ़ना सभी के लिए जरूरी है।
ईद की नमाज के दौरान डायवर्ट रहेगा यातायात
यहां रहेंगे बैरियर
घंटाघर, बिंदाल चौक, किशन नगर चौक, बल्लूपुर, कौलागढ़ चौक, टर्नर रोड, सुभाष नगर तिराहा, चंद्रबनी, मोथरोवाला, धर्मपुर चौक।
बिंदाल ईदगाह
– घंटाघर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।
– दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए कैंट और बल्लूपुर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
– किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैंट और कौलागढ़ होते हुए दिलाराम, बल्लूपुर चौक की तरफ भेजा जाएगा।
– बल्लूपुर चौक पर बैरियर लगाकर शहर की तरफ जाने वाले वाहन कैंट और बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट रहेंगे।
क्लेमेंटटाउन ईदगाह
– सहारनपुर से आने वाले यातायात को चंद्रबनी मोड़ से वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट से डायवर्ट किया जाएगा। यातायात जीएमएस रोड और शिमला बाईपास से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जाएगा।
– आईएसबीटी से सहारनपुर और दिल्ली जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लेमेंटटाउन थाने के रास्ते सुभाषनगर होते हुए भेजा जाएगा।
– भारी वाहन सैल टैक्स आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिया जाएगा। रिस्पना की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोका जाएगा।