Home उत्तराखंड चंपावत- बारिश में भरभराकर गिरी मकान की छत।

चंपावत- बारिश में भरभराकर गिरी मकान की छत।

765
SHARE

उत्तराखंड में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के चलते  मंगलवार को चंपावत जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नरसिंह डांडा गांव में एक मकान की छत गिर गई, हादसे में 15 से 20 लोग मलबे में दब गए। जानकारी के अनुसार, नरसिंह डांडा गांव में 75 वर्षीय छत्तर राम पुराने मकान में रहता था जिसकी बीती रात बजे मौत हो गई थी। मौत की सूचना जब गांव वालों को मिली तो वे सुबह उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। जब गांव वाले वहां पहुंचे तो मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए लोगों ने दो मंजिले मकान के अंदर शरण ली। लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पुराने मकान की छत भरभरा कर गिर गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल चंपावत व खेतीखान अस्पताल में चल रहा है।