उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो चुकी है जिसमें पहले 7 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुले थे इसके बाद 9 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रधालुओं के लिए खोले गए थे। फिर 10 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं| और अब यात्रा अपने पूरे शबाब पर शुरू हो चुकी है क्यूंकि भारत से ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां से भी लोग चारधाम की यात्रा के लिए आने लगे हैं। चारधाम यात्रा के लिए सभी भक्तों में अपार श्रद्धा रहती है चाहे वो अमीर व्यक्ति हो या फिर कोई गरीब व्यक्ति। पर जबसे केदारनाथ और बद्रीनाथ में विशेष पूजा की रेट लिस्ट देखी है तबसे मन काफी आहत है।
भगवान केदार के कपाट खुलने के साथ ही पूजा करने की आधिकारिक रेट लिस्ट भी पंडो ने जारी कर दी है जहां केवल नोटों से बाबा केदार का अर्चन सम्भव होगा, और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि आपके दिल में बाबा केदार के लिए कितनी आस्था है और यही बात बद्रीनाथ धाम पर भी लागू हो रही है। यदि आपके जेब मे लक्ष्मी नही तो बाबा केदार की पूजा करने के बारे में आप सोच भी नही सकते क्योकि भगवान केवल अमीरों को नसीब होंगे। केदार जीर्णोउद्धार के लिए अब तक अरबों रुपया केंद्र-राज्य सरकार खर्च कर चुकि है परंतु कुछ लोगों की भूख लगता है कि अब भी शांत नहीं हो पा रही है।
केदारनाथ विशेष पूजा शुल्क—
महाअभिषेक पूजा- 1 घंटा – 8500 रूपये (3 व्यक्ति)
रुद्राअभिषेक पूजा- 45 मिनट – 6500 रूपये (3 व्यक्ति)
लघु रुद्राअभिषेक पूजा- 30 मिनट – 5500 रूपये (3 व्यक्ति)
अष्टोपचार पूजा- 650 रूपये
सांयकालीन आरती- 2500 रूपये
बद्रीनाथ विशेष पूजा शुल्क—
महाअभिषेक पूजा- 2 घंटा – 4301 रूपये
अभिषेक पूजा- 2 घंटा – 4101 रूपये
वेदपाठ पूजा- 20 मिनट – 2100 रूपये
गीतापाठ पूजा- 20 मिनट- 2550 रूपये
श्रीमदभागवत सप्ताह पाठ- 35101 रूपये
संपूर्ण पूजा- 11700 रूपये
अखंड ज्योति- 1 दिन- 1451 रूपये