Home अपना उत्तराखंड श्रद्धा पूर्वक मनाई गई जेठ महीने की संग्रांद

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई जेठ महीने की संग्रांद

569
SHARE

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वाधान में महीने जेठ महीने की संक्रांद का कीर्तन श्रद्धा पूर्वक संगतो के सहयोग से मनाया गया प्रातः नितनेम के पश्चात भाई सुखपाल सिंह जी ने आसा जी की वार का शब्द गायन किया गुरु अर्जन देव महाराज जी के शहीदी पूरब को समर्पित श्री सुखमणी साहिब जी के पाठ स्त्री सत्संग के द्वारा किए गए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए हेड ग्रंथि भाई साहब शमशेर सिंह जी ने कहा कि जेठ के महीने में हमें उस परमात्मा के सामने अपना शीश झुकाना चाहिए जिसके सामने सारी सृष्टि अपना शीश झुकाते है क्योंकि उस प्रभु के साथ जुड़ने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं भाई गुरदयाल सिंह जी हजूरी रागी जत्था के द्वारा शब्द कीर्तन आगै सुख मेरे मीता पाछे आनंद प्रभ कीता का गायन कर संगत को निहाल किया गया प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरबख्श सिंह राजन महासचिव सरदार गुलजार सिंह जी वह सभी कमेटी सदस्यों द्वारा संगतो से विनती की गई कि सरदार सेवा सिंह मठारु जी की शीघ्र सेहत- मंदी के लिए चौपाई साहब जी के पाठ व अरदास की जाए कार्यक्रम के पश्चात संगतो ने गुरु का लंगर छका मंच का संचालन सरदार देवेंद्र सिंह के द्वारा किया गया इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन, सरदार गुलजार सिंह, सरदार जगमहेंद्र सिंह छाबड़ा, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार मंजीत सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह राजा एवं गुरचरण सिंह रेणा आदि उपस्थित रहे।।