अपना उत्तराखंडखास ख़बरराष्ट्रीयशिक्षा
सीबीएसई रिजल्ट 2019: मई के पहले हफ्ते में घोषित हो सकते हैं 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं, 12वीं के परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं। सीबीएसई ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में सीबीएसई की ओर से मूल्यांकन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की डेडलाइन पांच मई तय की गई है।
पांच से दस मई के बीच रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी हिसाब से सीबीएसई हेडक्वार्टर लगातार मूल्यांकन की हर गतिविधि पर नजर रख रहा है। हालांकि रिजल्ट जारी करने की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।