कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। क्रिटिक्स के साथ दर्शकों के इसे अभी तक मिले जुले रिएक्शन मिले हैं लेकिन फिल्म अपने कंटेट से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में है। कंगना रनौत ने इस बार फिल्म के डायरेक्टर और दूसरे एक्टर्स को नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पंगा ले लिया है। अपने बेबाक अंदाज में कंगना ने उन सभी को करारा जवाब दिया है।
एक कार्यक्रम में पहुंचीं कंगना ने कहा कि ‘हमारी फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। जब आपको सफलता मिलती है तो जलने वाले लोग तो होते ही हैं।’ डायरेक्टर क्रिश का नाम नहीं लेते हुए कंगना ने कहा कि ‘इन लोगों को मणिकर्णिका की वजह से पहचान मिली है। ऐसे लोग सुधर नहीं सकते हैं। इस फिल्म से प्रसून जोशी, शंकर महादेवन जैसे लोग जुड़े हैं आप लोग उनकी बातें क्यों नहीं करते। मैंने खुद दो फिल्में छोड़ दी जिनके लिए मुझे 20 करोड़ मिल रहे थे।’
बॉलीवुड में एक दूसरी के फिल्मों को प्रमोट करने के सवाल पर कंगना ने कहा कि ‘ऐसा करके ये लोग मुझे क्या ही प्रमोट करेंगे। मैंने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। 31 साल की उम्र में मैं फिल्ममेकर हूं। जो ये रानी लक्ष्मीबाई हैं क्या वो मेरी चाची हैं। वो मेरी भी उतनी हैं जितनी आपकी हैं। ये लोग गैंग बनाकर इसलिए बैठे हुए हैं क्योंकि मैंने नेपोटिज्म के बारे में बोला है।’
कंगना ने आगे कहा कि ‘इन्हें इस बात का डर है कि मैंने नेपोटिज्म के ऊपर क्यों बोला। इस बात को आप ऐसे समझिए कि 60 बच्चों के क्लास में 59 बच्चे एक के पीछे पड़ जाएं। उसे सताने लगे तो कैसा महसूस करेंगे आप। शर्म नहीं आती है इन लोगों को कि इनमें से कई तो मेरे दादा के उम्र के हैं।’
कंगना कहती हैं कि ‘मेरे पीछे इतनी बुरी तरह से पड़े हैं मैं बता नहीं सकती। मुझे तो इन लोगों के साथ काम ही नहीं करना है ये तो मैं इनके मुंह पर बोलती हूं। ये जो बॉलीवुड कर रहा है ये षड्यंत्र है। एक-एक को मैं एक्सपोज करुंगी। मैं इनकी वॉट लगा दूंगी। अभी तक मैं छोटे-मोटे मुद्दे पर बोलती रहती थी लेकिन अब मैं इनके पीछे पड़ जाऊंगी।’