उत्तराखण्ड़ भाजपा ने लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है, इसी के मद्देनजर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार जनपद में विभिन्न स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें वह केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे। वहीं आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश कार्य समिति की बैठक भी होने जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक 19 और 20 मई को दून में होगी। इस बैठक में पार्टी की ओर से लोक सभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावों में जीत हासिल करने के लिए भाजपा अब 51 फीसदी मत हासिल करने की रणनीति पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा को 36 प्रतिशत वोट पहले मिला था आज भी वोट प्रतिशत 36 यथावत है। जब सारे भाजपा विरोधी दल एक होकर भाजपा के विरोध में लड़ेंगे तो हमें लोकसभा चुनाव तक 51 प्रतिशत वोट की योजना बनानी है। भाजपा कार्यकर्ता अब इस दिशा में प्रयास करना शुरू कर देगा।