Home उत्तराखंड बीजेपी ने उत्तराखंड से डॉ. कल्पना सैनी को बनाया राज्यसभा प्रत्याशी…

बीजेपी ने उत्तराखंड से डॉ. कल्पना सैनी को बनाया राज्यसभा प्रत्याशी…

291
SHARE

उत्तराखंड भाजपा ने राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने डॉ. कल्पना सैनी को राज्यसभा सांसद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी में बीते कई दिनों से राज्यसभा सांसद के लिए उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया चल रही थी, आख़िरकार आज डॉ. कल्पना सैनी का नाम सामने आया है।

वर्तमान में डॉ कल्पना उत्तराखंड सरकार के पिछड़े आयोग की अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, एक व्याख्याता के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली डॉक्टर कल्पना 1987 से गांधी महिला विद्यालय की प्राचार्य के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं।

प्रदेश में 10 को राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है। बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है, अब देखना होगा कांग्रेस अपनी पार्टी से कोई प्रत्याशी बनाएगी या फिर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध राज्यसभा पहुँचेंगी।