बीती 24 फरवरी को भीमताल में एक तेज रफ्तार कार झील में समा गई थी, इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं मंगलवार देर रात भीमताल में फिर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, वहीं चालक घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार भीमताल ब्लाॅक के अमृतपुर-भौर्सा में देर रात एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। भीमताल पुलिस के अनुसार घायल चालक से पूछताछ में बताया कि कार के सामने से अचानक बोलेरो आ गई जिसे बचाने में कार खाई में गिर गई। मृतकों की पहचान हरीश चंद्र (27) पुत्र पूरन चंद्र,व हेम चंद्र (25) पुत्र गणेश चंद्र निवासी कोटाबाग बजूनिया हल्दू के रुप में हुई है।
मृतक अमृतपुर भौर्सा में एक रिश्तेदार की शादी में आए थे। जो घर वापस लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलने के बाद मृतक युवकों के परिजन शोक में डूब गए हैं। हादसे में घायल कार चालक नीरज सनवाल पुत्र दिनेश चंद्र को हल्द्वानी के एसटीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।