दिल्ली में बीते तीन दिनों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जबकि कुल 189 लोग घायल हैं। तीन दिन के बाद आज दिल्ली में हालात सामान्य हैं, लेकिन कुछ इलाकों से छिटपुट पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी के हालात को चिंताजनक बताते हुए गृहमंत्री को सेना बुलाने के लिए खत लिखा है। केंद्र सरकार ने हालात को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी अब एनएसए अजित डोभाल को सौंप दी है।
वहीं दिल्ली के बिगड़ते माहौल को देखकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चिन्ता जाहिर की है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो कुछ भी हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक सोची समझी साजिश के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत आने पर किया गया है। भारत व मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसमें जो भी दोषी है उन्हें बक्शा नहीं जाना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के माहौल को लेकर कहा कि यहां सब ठीक है, हमारी सदैव की तरह यहां के लोगों से अपील है कि उत्तराखंड में माहौल खराब करने के लिए कोई दखल न दे इस अपील को प्रदेश के लोगों ने हमेशा सुना भी है।